Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मामूली सी बात पर 2 भाइयों में हुआ झगड़ा, डंडों से पीट-पीटकर कर दी एक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोनीपत :- जिले के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के बहालगढ़ रोड पर जगमोहन मोटर्स के पीछे खेतों में मोबाइल के झगड़े को लेकर भाई ने अपने भाई को पीट-पीट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वह फसल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले विपिन पवन व गुलशन मेहनत मजदूरी के लिए 2 महीने पहले सोनीपत में आए थे। देर रात गुलशन और विपिन ने बैठकर खेत में शराब पी रहे थे। उसके बाद गुलशन और विपिन के बीच मोबाइल को लेकर आपस में झगड़ा हो गया।

विपिन ने डंडों से पीट-पीट कर गुलशन को मौत के घाट उतार दिया। सुबह सूचना मिली थी कि बहालगढ़ रोड पर जगमोहन मोटर के पीछे खेतों में युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version