महेंद्रगढ़ मे मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बन रहे कम्यूनिटी सेंटर के कार्य मे बिल की अदायगी को लेकर अड़चन आ गई है। बिल की अदायगी न होने से कम्यूनिटी सेंटर का कार्य ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया है। कम्यूनिटी सेंटर का कार्य अभी लगभग 85 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बन रहे कम्यूनिटी सेंटर के कार्य की अदायगी न करने पर संबंधित एजेंसी द्वारा एक शिकायत पत्र पालिका सचिव के साथ-साथ प्रदेश के सीएम, सचिव एंव कमिश्नर शहरी, स्थानीय निकाय विभाग
पंचकूला और महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग पंचकूला और जिला नगर आयुक्त को भेजा है। ठेकेदार अजित ने बताया कि 2022 में कम्युनिटी सेंटर का कार्य शुरू किया गया था। जिसका 85 प्रतिशत तक काम पूरा किया जा चुका है। बिल की अदायगी करके जो कि लगभग 68 लाख रुपए है उसके बाद जल्द से जल्द कम्युनिटी सेंटर का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होने कहाकि जिस प्रकार से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दे दिया है उसी तरह उन्हें भी कम्युनिटी सेंटर के कार्य से इस्तीफा देना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।