Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम में चोरों ने 20 लाख रुपये लूटने के बाद एटीएम में आग लगाई

गुरुग्राम: गुरुग्राम के खेड़की दौला इलाके में दो अज्ञात चोरों ने एक बैंक एटीएम को काटकर 20 लाख रुपये चुरा लिए और फिर उसमें आग लगा दी।पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चोरों ने कथित तौर पर फोरेंसिक सबूत मिटाने के लिए एटीएम में आग लगाई। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 5.45 बजे दो लोग एक कार में एटीएम पर आए और गैस कटर से एटीएम को खोला। इसे तोड़ने और नकदी चुराने के बाद चोरों ने उसमें आग लगा दी।

इसके बाद दोनों ने नकदी कार की डिग्गी में रखी और दिल्ली की तरफ फरार हो गए। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के समय मशीन में लगभग 20 लाख रुपये थे और चोरों ने सभी चुरा लिए।गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ‘पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। किसी भी आरोपी की पहचान नहीं की गई है।‘पुलिस ने कहा कि खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 457 और 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version