बहादुरगढ़: शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले,रही यहां अब चोरों ने एक ड्राई फ्रूट की दुकान को अपना निशाना बनाया है चोरी किया पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। आपको बता दें कि, चोर यहां से 30 हजार रुपये कैश, 1 मोबाइल सहित हजारों रुपये के काजू, बादाम, पिस्ता आदि ड्राई फ्रूट्स पर हाथ साफ कर गए।
सीसीटीवी में दो चोर वारदात को अंजाम देते नजर आए हैं। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल,जटवाड़ा के निवासी सरदार जसप्रीत की कबाड़ी मार्केट चौक पर सरदार जी नमकीन वाले नाम से ड्राईफ्रूट की दुकान है। वीरवार की रात को वह दुकान बंद करके चले गए थे। इसी रात को चोरों ने दुकान को निशाना बनाया।
छत के रास्ते चोर दुकान में घुसे और वारदात कर गए। शुक्रवार को जब दुकान खोली गई तो वारदात का पता चला। सारा सामान अस्त व्यस्त था। गल्ले से 30 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल गायब था। जबकि इलाइची, अखरोट, काजू, पिस्ता, बादाम आदि करीब 30 किलोग्राम ड्राईफ्रूट चोरी था।जांच करने पर छत पर बने कमरे का शटर टूटा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर सिटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि रात करीब ढाई बजे से साढ़े 3 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी में दो युवक नजर आए हैं। पुलिस ने दुकान मालिक के बयान के आधार पर मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस चोरों तक कब पहुंचती है यह देखने वाली बात होगी।