Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चोरों ने मकान, दुकान व खेत में लगे ट्यूबवैल को बनाया निशाना, उड़ाई नगदी ट्यूबवैल की मोटरें

जगाधरी (राकेश) : चोरों ने देर रात घर, मेडिकल स्टोर व खेत में लगे टयूबवैल को अपना निशाना बनाते हुए नगदी व टयूबवैल की मोटरां पर हाथ साफ कर दिया। जम्मू कालोनी निवासी राजेश कुमार 26 दिसंबर को परिवार के साथ छछरौली गए हुए थे। वहां से शुक्रवार की रात को वापिस लौटे तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ था।

अलमारी खुली पड़ी थी और अलमारी से 51 हजार रुपये व गुल्लक से 20 हजार रुपये चोरी किए गए थे। पहले वह अपने स्तर से जांच करते रहे। कोई पता न लगने पर रविवार को पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं गांव अमादलपुर निवासी मनव्वर का गांव सुघ माजरी में मेडिकल स्टोर है। शनिवार को वह और उसका भाई समीर दुकान पर थे।

तभी गांव का ही अजय दुकान पर आया। वह बातें करना लगा। उसने बातों में बहलाकर गल्ले से 2500 रुपये चोरी कर लिए। थोड़ी देर बाद चोरी का पता लगा। आरोपी के विरुद्ध बूडि?ा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी को काबू कर लिया गया। एक अन्य मामले में दुसानी निवासी जतिंद्र शर्मा के खेत में 29 दिसंबर को ट्यूबवेल से मोटरें चोरी कर ली गई। इस दौरान आसपास पता किया तो पड़ोसी हेमंत शर्मा, संजय शर्मा, रिंकू त्यागी, हीरा लाल के खेत में भी ट्यूबवेल से मोटरें चोरी की गई थी। सदर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

Exit mobile version