विज्ञापन

सोते हुए परिवार पर नशीली दवा का छिड़काव कर लाखों रुपए के जेवर लेकर उड़े चोर

छावनी में घर के काम पर रखे नौकर-नौकरानी सोते हुए परिवार पर नशीली दवा का छिड़काव करके लाखों रुपए के जेवर चोरी कर फरार हो गए।

अंबाला छावनी : छावनी में घर के काम पर रखे नौकर-नौकरानी सोते हुए परिवार पर नशीली दवा का छिड़काव करके लाखों रुपए के जेवर चोरी कर फरार हो गए। ऐलन बायलेन निवासी लोकेश आनंद ने बताया कि उसने 4 अप्रैल को अपने घर पर काम करने के लिए नौकर और नौकरानी को रखा था। नौकर ने अपना नाम सुरेंद्र लाल बताया था और महिला ने अपना नाम सुखविंदर कौर बताया। मकान मालिक को दोनों ने बताया था कि वे पटियाला के महिंदर नगर के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि रात को नौकर व नौकरानी ने उसके, उसके भाई साहिल, माता रमेश आनंद व प}ी ज्योति आनंद पर सोते हुए किसी नशीली दवा का छिड़काव कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों को रखने से पहले पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराई थी। चोरी की वारदात के बाद मकान मालिक ने पड़ाव थाना पुलिस को शिकायत सौंपकर मुकदमा दर्ज कराया है। पड़ाव थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Latest News