Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छठ पर्व में परेशानी का कारण बनी ये जहरीली गैस, क्या लेगा कोई अधिकारी सुध ?

अंबाला: छठ महापर्व की शुरुवात हो चुकी है। छठ पर्व सूर्यदेव और षष्ठी मैया को समर्पित होता है। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है, व्रत के दौरान अपने आस पास के तालाब, नदी या घाट पर जाकर पानी में खड़ी होकर भगवान सूर्य की पूजा करती है,लेकिन ये तस्वीरें आपको चिंता में डाल सकती हैं। इस पानी में उठते झाग आपको परेशान कर सकते हैं। ये है अंबाला के पास लगती घग्गर नदी जहां छठ पर स्नान करने के लिए लोग आएंगे तो उन्हें इस जहरीले पानी से एलर्जी और और भी बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं।

एक तरफ जहां घाट की सफाई छठ पूजा कमेटी द्वारा अपने स्तर पर करवाई जा रही है, साथ ही प्रशासन से इस और ध्यान देने की अपील की है।आइए आपको सुनवाते हैं यहां पूजा करने आ रहे लोगों का इस बारे में क्या कुछ कहना है। छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को चाहिए था कि समय से पहले इस जहरीली गैस को नदी में ना आने देने के इंतजाम किये जाए,लेकिन अब जब ये महापर्व शुरु हो चुका है अब तक भी प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा..तो देखना होगा क्या ये जहरीली गैस यूं ही लोगों की परेशानी बढ़ाती रहेगी। या फिर प्रशासन अपनी तरफ से कोई ठोस कदम उठाता है।

Exit mobile version