Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हथियार के बल पर मेडिकल स्टोर से हजारों रुपए की लूट, नकाबपोश 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आईसीआईसीआई बैंक के पास स्थित मेडिकल स्टोर से तीन बदमाश पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। सूचना के बाद एसीपी नर सिंह व पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। बदमाश मेडिकल स्टोर से सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए।

लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने सीटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 14 निवासी संजय ने पुलिस को बताया कि वह सिक्का कॉलोनी में एसके मेडिकल स्टोर के नाम से दवाइयों का होलसेल का काम करते हैं। शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे चार कारिंदे मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे।

तीनों ने मेडिकल स्टोर में पहुंचने के बाद पिस्तौल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने धमकी देकर गल्ले से 50 हजार रुपये लूट लिए। उसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। संजय ने बताया कि बात रूपयों की नहीं है बाद सुरक्षा की है.. जिले के व्यापारियों में बदमाशों का डर बैठा हुआ है हर रोज लूट की वारदात बदमाश सरेआम अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की तरफ से आश्वासन मिला है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दिल्ली रोड पर स्थित स्क मेडिकल स्टोर पर देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है बाइक सवार बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था व अन्य ने नकाब पहन रखा था… स्टोर से ₹50000 की लूट हुई है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चांगली जा रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस सिटी में जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करेगी.. व्यापार मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है जिसमें उन्होंने मांग की है वह मांग जायज है। जल्द ही मामले में कामयाबी हासिल कर बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा।

Exit mobile version