इसराना: इसराना गांव में तीन भाइयों ने अपनी लाईसैंसी रिवाल्वर से पड़ोसी युवक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों फरार है। गोली मारने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, वहीं डीएसपी धर्मबीर खर्ब और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। गांव इसराना के ओमप्रकाश पुत्र जय सिंह ने बताया कि उसके साथ लगते पड़ोसी संदीप उर्फ मीनू, मा. दीपक उर्फ दलेल, प्रदीप उर्फ काला तीनों भाई मेरे घर पर आकर गाली गलौच करने लगे और कहने लगे अपने लड़के जितेन्द्र को घर से बाहर निकाल।
मैंने कहा वह बाहर गए हुए हैं, वहीं तीनों भाई बैठक में पहुंच गए, जहां पर मेरा लड़का जितेन्द्र हुक्का पी रहा था। वहीं पर जाकर उन्होंने उसको गोली मार दी। गोली लगने के बाद उसे जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इसराना पुलिस ने आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है, वहीं तीनों आरोपी अभी फरार हैं। डीएसपी धर्मबीर खर्ब और एफ एस एल की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया, हालांकि जितेन्द्र की तीनों भाइयों ने गोली मार कर हत्या क्यों की किसी भी परिजन या पड़ोसी के पास जानकारी नहीं है। तीनों आरोपी झगड़ालू किस्म के बताए जा रहे हैं।