Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क दुर्घटना में मोटरसाईकल सवार परिवार के तीन लोगों की मौत

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के सरसाना-बालसमंद के बीच एक सड़क हादसे में आज मोटरसाईकल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकाें की शिनाख्त सरसाना गांव निवसी सत्यवान, उसकी पत्नी रेखा और ढाई साल की बेटी सौम्या के रूप में की गई है। इनकी चार की बच्ची इस हादसे में बाल बाल बच गई। ये लोग चार माह की बच्ची को दवा दिला कर बालसमंद लौट रहे थे कि सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने इन्हें टक्कर मार दीजिसमें सत्यवान और सौम्या की मौके पर ही मौत हो गइँ तथा रेखा ने गम्भीर रूप से घायलावस्था में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता कि टक्कर के बाद चार माह की बेटी उछल कर रेल के टिब्बे में जा गिरी जिससे उसे कोई चोट नहीं आई है।

Exit mobile version