हरियाणा में आज विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सेशन की करवाई शुरू की जाएगी। इसी के दौरान 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करेंगे। बता दें कि सेशन की करवाई 11 बजे शुरू होगी। बजट सेशन का पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा और 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बजट पेश किया जायेगा।