विज्ञापन

आप की सरकार आप के द्वार के तहत आज को 4 जगहों पर लगेंगे विशेष कैंप : Paramveer Singh

पंजाब सरकार आम लोगों की समस्याओं को उनके घर जाकर हल करने को प्राथमिकता दे रही है

मानसा: पंजाब सरकार आम लोगों की समस्याओं को उनके घर जाकर हल करने को प्राथमिकता दे रही है, जिसके तहत 6 फरवरी से जिले में लगातार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक सब डिवीजन स्तर पर आयोजित कैंपों में अब तक 16202 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है। जानकारी देते हुए उपायुक्त परमवीर सिंह ने बताया कि 5 मार्च 2024 को जिले के विभिन्न गांवों में 4 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 5 मार्च को दोपहर 2 से 4 बजे तक सब डिवीजन मानसा के गांव बुर्ज झब्बर के गुरु घर में कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार सब डिविजन बुढलाडा के गांव लखमीरवाला के डेरा बाबा धुना जी में सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक, गांव दरियापुर के गुरु घर में दोपहर 2 से शाम साढ़े 4 बजे तक और बोहा के वार्ड नंबर 3 और 8 के लिए कैंप रविदास धर्मशाला में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने संबंधित गांवों के निवासियों से इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की पुरजोर अपील की।

Latest News