Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम में सड़क हादसे में टोलकर्मी घायल, बस के पहिए के नीचे आकर कुचले दोनों पैर, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क हादसे का शिकार हुए टोलकर्मी के दोनों पैर एक रोडवेज बस द्वारा कुचल दिए गए। बस चालक हादसे के बाद से बस सहित फरार हो गया। घटना सोहना के घामडोज टोल प्लाजा की हैं

 

घायल टोलकर्मी की पहचान कानपुर निवासी 34 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में हुई है। जो हादसे के दौरान ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान घामडोज टोल पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस आई। रोडवेज बस तेज रफ्तार के साथ लापवाही से टोलकर्मी दिलीप सिंह को टक्कर मार दी।

 

टोल कर्मी को लापरवाही से टक्कर मारने के बाद वह रुक और रुककर देखा भी कि व्यक्ति घायल हुआ है। रोडवेज बस चालक ने लापरवाही के साथ टोलकर्मी को टक्कर मारी थी। जिसमें युवक के दोनों पैर कुचल गए। बस के पहिया के नीचे आने की वजह से दिलीप दुर्घटना का शिकार हो गया।

 

बस चालक ने जब युवक को देखा उसके बाद वह बस सेट ही मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही आनन–फानन में दिलीप को सोहना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां वह अभी उपचाराधीन है।

 

जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी चंद्रभान ने पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने दिलीप की शिकायत के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हैं।

Exit mobile version