विज्ञापन

महेंद्रगढ़ में एक घर में हुई बड़ी लूट,चोरों की यह हरकत CCTV में कैद

महेंद्रगढ़: जिले के गांव देवास में रात्रि के समय एक बंद मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी कर लिया। चोरों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव देवास निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसका भाई दिल्ली पुलिस में कार्यरत है,

ओर अपने बच्चों सहित दिल्ली में ही रहता है। गांव में उसका मकान बंद है। परिजनो ने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे, रसोई घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे में बनी सभी अलमारी व संदूक का भी ताला टूटा हुआ था। सामान को चेक किया तो कमरे के अंदर बीच वाली अलमारी में एक लेडिस पर्स रखा हुआ था।

वह गायब था। जिसमें 2 सोने की चेन, प्रत्येक 2-2 तोला की, एक अंगूठी पुरुष की 1 तोला व 1 अंगूठी महिला की 1 व 2 तोला की। 1 जोड़ी टॉप्स सोने के, एक नोज पिन सोने की। 1 चांदी का ब्रेसलेट, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, 2 नई 50-50 के नोटों की गड्डी व 2 गड्डी 20-20 के नोटों की व कुछ खुले पैसे नहीं मिले, चोरी हो गई।

सीसीटीवी को खंगाला गया तब उसमें पांच व्यक्ति कुछ हाथ में पिस्टल लिए हुए व कुछ ने अपनी कमर में पिस्टल लगा रखी दिखाई दे रहे हैं। उसे शक है कि इन पांचों व्यक्तियों ने ही उसके घर में घुसकर चोरी की है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि गांव देवास में रात को नरेश कुमार के घर पर चोरी हो गई थी

जिसमें 14000 रुपए कैश और आभूषण चोरी हो गए और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कैमरे चेक किए जिसमे पांच युवक गली से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनमें से दो के पास अवैध हथियार भी दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को लेकर सीआईए पुलिस और सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Latest News