Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mahindra Showroom पर Firing मामले से व्यापारियों में रोष, 5 दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली

हिसार: हरियाणा के हिसार शहर की ऑटो मार्केट में सोमवार को बाइक सवार तीन युवकों द्वारा महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने से शुरू हुआ। सिलसिला बुधवार रात तक जारी रहा। मंगलवार रात व्हाट्सअप कॉल पर दूसरे ऑटो मोबाइल कारोबारी और बुधवार रात ऑटो मार्केट के तिरपाल कारोबारी से दो-दो करोड़ की फिरौती मांगने से हिसार के व्यापारियों में खौफ है। फायरिंग की घटना को पांच दिन हो गए हैं।

पुलिस की कई टीमे खाक छान रही है और अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले जा चुके है। एसपी बदले भी 24 घंटे से अधिक समय हो गया है। बावजूद इसके अभी तक भी पुलिस के हाथ खाली है। वही शुक्रवार को रोष प्रदर्शन के दौरान व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग ने कहा कि घटना से व्यापारियों में खौफ व रोष है। बदमाशों के आगे पुलिस बौनी नजर आ रही है।अब सोमवार को फिर व्यापारियों की बैठक होगी। यदि तब तक पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही तो फिर हिसार बंद या हरियाणा बंद का निर्णय लिया जा सकता है।

Exit mobile version