पानीपत: जिले के मतलौडा के जोशी गांव रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस दौरान टक्कर लगने से कार का टायर फट गया। आरोपी कार चालक ने कार को मौके पर ही छोड़कर भागने की कोशिश की। इस हादसे की शिकायत मृतक के बेटे ने दर्ज कराई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मतलौडा थाने में दी शिकायत में साहिल ने बताया कि वह जोशी गांव का रहने वाला है। 8 सितंबर को उसके पिता धर्मबीर बाइक पर गांव नारा से जोशी स्थित अपने घर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह वापस घर जा रहे थे तो एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से आई और उनके पिता की बाइक को आमने-सामने की टक्कर मार दी।