नूंह: गुरुग्राम में एक फिर से दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। आपको बता दे कि अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर बाइक सवार व्यक्ति की से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक,अरशद पुत्र अते निवासी दिहाना नूंह की तरफ से तकरीबन 8 बजे अपने घर दिहाना वापस लौट रहा था।
मरोड़ा गांव से आगे निकलने के बाद एक पेट्रोल पंप पर उसने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया। बता दे कि पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वह गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर चढ़ा तो मालब गांव की तरफ से आ रहे एक थ्री व्हीलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में लगी चोटों के कारण अरशद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे की वजह से मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अरशद किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर दिहाना लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने से करीब 5 किलोमीटर पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा गया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात थ्री व्हीलर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।