यमुनानगर(हरीश कोहली): हरियाणा के यमुनानगर जिले में बैंक से लिए हुए कर्ज को न चुकाने से परेशान एक युवक ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है। दरअसल, बैंक से मकान बनाने के लिए ऋण को न चुकाने के कारण गांव तेजली के निवासी मनोज ने दोपहर के समय पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक ने इसका जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव ट्रामा सेंटर में भेज दिया है।मृतक के चाचा प्रेम चंद ने बताया कि मनोज ने मकान बनाने के लिए बैंक से 18 लाख रूपये के करीब का ऋण लिया हुआ था। जो वह चुका नही पाया। उसने सुसाइड नोट में इसका जिक्र किया है।
शायद कुछ ऋण फाइनेंसरों से भी लिया था। वह इसको लेकर परेशान था। जिस वजह से उसने यह कदम उठाया है। हुड्डा थाने के प्रभारी विश्वजीत ने बताया कि आज दोपहर को एक बजे के करीब घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर में भेज दिया। मनोज ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। जिसकी जांच की जायेगी।