विज्ञापन

ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे विघार्थी एवं ड्राइवर

इसराना: पानीपत जिला में रोहतक हाईवे पर गांव कैथ के पास ट्रक ने होली फैमिली स्कूल, गोहाना की बस को टक्कर मार दी। हादसे के दौरार बस में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। वहीं हादसे में बच्चे व बस चालक व परिचालक बाल बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना इसराना.

इसराना: पानीपत जिला में रोहतक हाईवे पर गांव कैथ के पास ट्रक ने होली फैमिली स्कूल, गोहाना की बस को टक्कर मार दी। हादसे के दौरार बस में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। वहीं हादसे में बच्चे व बस चालक व परिचालक बाल बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना इसराना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इधर, स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने बताया कि बस में सवार विद्यार्थी, चालक व परिचालक सुरक्षित है।

Latest News