भिवानी: जिला के गांव ढाणी माहू निवासी रामकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुँचे। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी। रामकेश को जब तक अस्पताल लाते तब तक देर हो चुकी थी यानी रस्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
वही, घटना की जानकारी देते हुए मृतक राकेश के भाई सोनू में बताया कि, उसके पास सुबह 9 बजे फ़ोन आया था कि गांव दिनोद में सपेले वाला बस अड्डे पर रामकेश के साथ मारपीट कर बाइक छीन ले गए हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा तो मुँह से खून निकल रहा था।उन्होंने बतायाकि ने ने एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया जा रहा था तो रस्ते में ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि कि रामकेश ट्रक चालक था हल्का नशा भी कर लेता था। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। क्योंकि उनका आरोप है कि गांव दिनोद में पिछले एक सप्ताह से मारपीट और लूट के आए इन वारदात हो रही हैं।मृतक के भाई ने कहा कि उनके घर से उसका भाई तो चला गया लेकिंन मामला क्या है,क्यों मारपीट की वारदात ही रही है, इसकी जांच होनी चाहिए।