हिसार: बरवाला पुलिस ने बालक गांव में अपने ही पिता की हत्या करने के मामले में मृतक के बेटे सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरवाला पुलिस ने गांव बालक निवासी कृष्ण की हत्या के मामले में दो आरोपियों गांव बालक निवासी विकास और बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था और डिमांड अवधि पूरी होने पर दोनों को दोबारा से अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित विकास मृतक कृष्ण का पुत्र है और बिट्टू मृतक का भतीजा लगता है। मृतक कृष्ण ने 2 मार्च 2024 को पंजाब निवासी एक महिला से शादी की थी।
इसी रंजिश में आरोपित विकास ने बिट्टू के साथ मिलकर लाठियो से वार कर उसके पिता कृष्ण की हत्या कर दी। गौरतलब है कि थाना बरवाला में गांव बालक के सरपंच ने सूचना दी कि बालक निवासी कृष्ण की उसके बेटे विक्की और अन्य ने मार पीट कर हत्या कर दी। दूसरी शादी करने की वजह से विक्की और बिट्टू ने कृष्ण की लाठियो से हत्या कर दी। निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि बालक निवासी पवन द्वारा दी शिकायत पर कृष्ण की हत्या के आरोप में विकास उर्फ विक्की और बिट्टू पर थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं में मामले में दोनो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।