Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गांव में हो रहे भंडारे में गर्म सब्जी की कढ़ाई की गिरी दो मासूम बच्चियां एक बच्ची की हुई मौत

फरीदाबाद के डीग गांव में दो मासूम बच्चियों गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई जिसके चलते एक बच्ची की मौत हो गई तो दूसरी बच्ची को दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल के लिए रेफर किया गया है और दूसरी बच्ची का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।

तस्वीरें फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की है जहां पर मृतक बच्ची जिया का पोस्टमॉर्टम चल रहा है।इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक बच्ची जिया के पिता दया किशन ने बताया कि उनकी 2 साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की 12 वर्ष से बेटी परिधि गोद में लेकर खिला रही थी गांव में भागवत कथा खत्म होने के बाद आज गांव में भंडारे का आयोजन था जिसके चलते भोजन प्रसाद बन रहा था सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी को भट्टी से उतर कर जमीन पर रख दिया था इस दौरान परिधि उनकी 2 साल की बेटी को गोद में लेकर उसे खिलाते हुए वहां से निकल रही थी और वह कुछ दूरी पर ही खड़े थे कि तभी अचानक से परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और परिधि और उनकी 2 साल की बेटी जिया गर्म सब्जी कढ़ाई में गिर गई , जैसे ही परिधि और उनकी बेटी कढ़ाई में गिरी उन्होंने तुरंत उन्हें कड़ाई से निकाल लिया और आनन फानन में उन्हें लेकर वह बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने केवल उनकी बेटी और परिधि को जलने की क्रीम लगाई उनकी बेटी और परिधि का सही से इलाज नहीं किया। काफी देर होने के बाद उन्होंने केवल मेडिकल रिपोर्ट बनाकर उन्हें दे दी और कहा की वह इन्हें इलाज के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल ले जाएं । इसके बाद में वह जिया को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निज अस्पताल में पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उन्हें बताया कि जिया को कोई भी इंजेक्शन दवाई नहीं दी गई है केवल उसे जलने की क्रीम लगाई गई है । फिलहाल परिधि के माता-पिता उसे इलाज के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल लेकर गए हैं । जयकिशन ने बताया कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही की है जिसके चलते उनकी बेटी की मौत हुई है वह चाहते हैं कि अस्पताल में उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसको लेकर वह सीएम विंडो से लेकर फरीदाबाद के सीएम को शिकायत भी करेंगे।

वहीं मृतक बच्ची के ताऊ पवन ने बताया की गांव में भंडारा हो रहा था इसके लिए गांव में प्रसाद बनाया जा रहा था लेकिन इसमें हलवाई की गलती है कि उसने प्रसाद को ढककर और साइड में नहीं रखा । यदि वह प्रसाद को ढककर और साइड में रखता तो उनकी भतीजी और पड़ोसी की बेटी परिधि के साथ यह घटना घटती । वह चाहते है कि प्रसाद बनाने वाले हलवाई के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज हो।

Exit mobile version