Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह में जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को पीट-पीट कर मार डाला

नूंह: हरियाणा के नूंह में जमीनी विवाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र के लिए जान गंवाने की वजह बन गया। पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे इस शख्स पर आरोप है अपने ही भतीजे की हत्या का. चाचा ने अपने दो भतीजों पर फरसे से वार कर दिया. जिसमें एक भतीजे की फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना गांव गांगोली की है, जहां पर बीते 2 अक्टूबर को चाचा ने अपने ही दो भतीजे पर जमीनी विवाद के चलते अपने अन्य समर्थकों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में इलाज के दौरान यूपीएससी की तैयारी कर रहे भतीजे तिलकराज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है।

बता दें कि मृतक के चाचा द्वारा भतीजे तिलक राज पर किए गए हमले में उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई थीं। वहीं उसके दूसरे भतीजे को भी गंभीर चोट आई थीं। इलाज के दौरान उनके बेटे तिलकराज की 4 अक्टूबर को मौत हो गई। परिवार का कहना है कि तिलक राज पढ़ने में बहुत अच्छा था। यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। बेटे को लेकर कई सुनहरे सपने परिवार ने देखे थे, लेकिन उनके सुनहरे सपने अपने ही सगे खून ने ही चूर – चूर कर दिए। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही 15 – 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बाकि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।

Exit mobile version