Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में नहर में डूबी बेकाबू कार, कार चालक की मौत, खेत देखकर घर जा रहा था मृतक, वापसी में हुआ हादसे का शिकार

हरियाणा के नारनौल में एक कार नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद एक युवक ने नहर में कूद कर व्यक्ति को बाहर निकाला।

 

मौके पर सूचना मिलते ही पहुंची फैजाबाद पुलिस ने ट्रैक्टर की सहायता से कार्बको बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि बीती रात हुई तेज बारिश के कारण जमीन पर काफी फिसलन हो गई थी। इस सिलसिले में जब व्यक्ति वहां पहुंचा तो कार का टायर फिसल गया। और गाड़ी नहर में जा गिरी।

 

मृतक की पहचान गांव डैरोली अहीर निवासी 41 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। जिसे पास में ही मौजूद एक युवक ने नहर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। कृष्ण कुमार को नहर में डूबते देख युवक ने सीधा नहर में छलांग लगा दी और कृष्ण कुमार को बाहर निकाल लाया।

 

जिसके बाद व्यक्ति को नारनौल के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक की 2 बेटियां और एक बेटा भी है।

 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया हैं। परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परिजनों ने बताया कि मृतक रात के समय नहर के पास स्थित खेतों पर घूमने निकला था। फैजाबाद पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घर वापसी के दौरान हादसा हुआ है। फिसलन भरी जमीन होने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचाने की कोशिश की लेकिन पानी में डूबने के कारण से उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version