Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देवीलाल चौक में 4.11 करोड़ से बनेगा अंडरपास, नॉर्दर्न रेलवे ने दी मंजूरी

नॉर्दर्न रेलवे ने अंडरपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है जिस शहर के व्यापारियों और आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले कई सालों से व्यापारी और सामाजिक संगठन संघर्षरत थे। देवीलाल चौक के पास आर. यू .बी. शुरू होने के बाद देवीलाल चौक से शहर को जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था।

रास्ता बंद होने का सबसे ज्यादा कर यहां के दुकानदारों पर पड़ा आसपास के लोगों को सब यात्रा ले जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। व्यापारी अपने व्यवसाय को बचाने के लिए काफी समय से संघर्षरत थे। वे यहां कई बार धरना लगा चुके थे। धरने को सामाजिक संगठनों के अलावा खापों ने समर्थन दिया था।

दुकानदार यहां से छोटा रास्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे, ताकि दुकानदार केवल पैदल निकल सकें। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि देवीलाल चौक के पास जो अंडरपास बनेगा वह आमजन के आंदोलन की जीत है। रेलवे फाटक के पास व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए लड्डू बांटे और सभी ने खुशी मनाई।

Exit mobile version