हरियाणा के बेरोजगार आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जैन की अगुवाई में बारात निकालकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी है। तैयारियों में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार एक बेरोजगार कि आज विवाह से पूर्व की रसम पूरी की गई, जिसमें औरतों ने मंगल गीत गाकर बेरोजगार दूल्हे को हल्दी का उबटन भी लगाया ।आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल रोहतक के मानसरोवर पार्क में हरियाणा के बेरोजगार बारातियों की शक्ल में इकट्ठा होंगे और यह बारात लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचेंगे जहां बेरोजगार सरकार से रोजगार की मांग करेंगे इस प्रदर्शन के लिए हरियाणा के कई जिलों से बेरोजगार इकट्ठा होंगे।