पलवल: जिले के आगरा चौक के पास एक मोबाइल के दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार पर गोलियां चलाई। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने आगरा चौक के पास 999 टेलिकॉम ने नाम से दुकान पर जाकर कई राउंड गोलियां चलाई हैं। जिस समय गोलियां चलाई गई थी उस वक्त 999 टेलीकॉम का मालिक प्रवीण छाबड़ा वहां मौजूद नहीं था।दुकान पर चार से पांच युवक पंहुंचे थे। जिन्होंने मोबाइल दुकान पर जाते ही दुकान पर मौजूद लोगों पर गोलियां चला दी।
आपको बता इसी दुकानदार से करीब डेढ़ माह पूर्व एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गई थी और दुकानदार को सुरक्षा कर्मी उपलब्ध करा दिया था। आज अचानक से दुकान पर जाकर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। गनीमत रही गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद भारी संख्या लें पुलिस बल मौके पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस बल नें मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।