हरियाणा: किसान संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग करते हुए 20 मार्च को संसद के बाहर ‘किसान महापंचायत’ करेगा। एसकेएम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कई किसान संघों के संगठन ने युद्धवीर सिंह, राजा राम सिंह और डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में यहां जाट भवन में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाला किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहा है। एसकेएम ने आम बजट की आलोचना करते हुए इसे किसान विरोधी करार दिया।