Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकारी स्कूल में अज्ञात युवकों ने की तोड़फोड़, रिकॉर्ड किया अस्त-व्यस्त, आक्रोशित छात्राओं ने लगाया जाम

झज्जर: मामला झज्जर के गांव सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। जानकारी अनुसार शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद ही सोमवार को लड़कियों का यह स्कूल खुला था। स्कूल खुलने पर छात्राओं और स्टाफ ने सभी कमरों में तोड़फोड़ पाई और सरकारी रिकार्ड और स्कूल के एक कमरे में रखी सरकारी किताबों को फाड़ने का दृष्टांत देखा गया। उसके बाद स्कूल की छात्राएं आक्रोषित हो गई।

पहले तो उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट पर धरना दिया,लेकिन बाद में वह सड़क पर जमा हो गई और यहीं पर सड़क के बीचों बीच बैठकर झज्जर-रेवाड़ी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जाम लगाए जाने के दौरान छात्राओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्राओं द्वारा लगाए गए इस जाम की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो डीएसपी अनिरूद्ध चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया।

मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के सामने छात्राओं और स्कूल के स्टॉफ ने घटना को लेकर विस्तार से बताया। इनका कहना था कि स्कूल में अब तक करीब आधा दर्जन घटनाएं इस प्रकार की हो चुकी है। यह घटनाएं तभी होती है जब स्कूल में लगातार दो दिनों की छुट्टी होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। स्कूल में लगातार दो दिनों की छुट्टी थी। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात लोग स्कूल में घुस गए और यहां पर सभी कमरों में तोड़फोड़ के बाद स्कूल के रिकॉर्ड और स्कूल के एक कमरे में रखी सरकारी किताबों को फाड़ डाला।

इनका कहना था कि स्कूल में चौकीदार के अलावा तीन चतुर्थ श्रेणी की पोस्ट खाली पड़ी है। स्कूल में कोई भी चौकीदार न होने के चलते ही इस प्रकार की चोरी की घटनाएं घटती रहती है। इन सभी ने स्कूल की सभी चतुर्थ श्रेणी की पोस्ट को भरने के साथ-साथ स्कूल को सिक्योरिटी उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की है।

Exit mobile version