गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।अपराधी लगातार किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे है। हाल फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर 18 ओल्ड दिल्ली रोड स्थित पंढरपुरी चाय पर मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जहा 9 रूपए के पीछे पूरी चाय की दुकान को तोड़ फोड़ दिया।
दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 18 मारुति सुजुकी के गेट नंबर 1 के सामने महाराष्ट्र की फेमस चाय पंढरपुरी की दुकान है। जब ये घटना हुई तो उस समय दुकान में सिर्फ साहिल तिवारी नाम का कर्मचारी था। वही साहिल के मुताबिक 2 मार्च की रात 8 बजे दुकान पर कुछ लोग चाय पीने आए थे,साहिल ने चाय भी दी लेकिन एक चाय 15 रुपए की थी और आरोपी ग्राहक एक चाय के 12 रुपए दे रहे थे।
जिसके बाद साहिल ने 9 रुपए और देने को कहे तो इस बात से गुस्साए ग्राहकों ने मारपीट शुरू कर दी और पूरी दुकान में तोड़ फोड़ कर दी। इस पूरे मामले की शिकायत पालम विहार थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। फिलहाल पुलिस के मुताबिक अज्ञात हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस पूरे मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस सीसीटीवी पर संज्ञान लिया है और इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है।