Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

23 दिनों से बंद पड़े अंबाला- चंडीगढ़ हाइवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु, लोगों ने ली राहत की सांस

अंबाला: आज से अंबाला- चंडीगढ़ हाइवे दोनों ओर से सिंगल खोल दिया है, जिससे वाहनो की आवाजाही शुरू हो गई है और लोगो ने भी राहत की सांस ली है। पिछले लगभग 23 दिनों से बंद पड़े इस रोड से आज लोग अपने वाहन लेकर निकले इस रोड को सद्दोपुर से बंद कर दिया गया था।

जिससे खासकर ग्रीन ओमैक्स कॉलोनी वालो को परेशानी ज्यादा हुई थी लेकिन आज सबसे ज्यादा वे लोग ख़ुश नज़र आये। अंबाला के स्थानीय निवासी का कहना है कि,किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सरकार ने पंजाब से दिल्ली जाने वाले रास्तो को अंबाला मे बंद कर दिया था जिसमे शम्भू बॉर्डर और सद्दोपुर मुख्य था।

अंबाला- चंडीगढ़ हाइवे पर पुलिस ने मजबूत कंकरीट के बैरियर बना दिये थे जिस कारण चंडीगढ़ जाने के लिए लोगो को कई किलोमीटर का ज्यादा सफर तय कर लम्बे जाम का सामना करना पड़ता था। साथ ही वहां मौजूद ग्रीन ओमैक्स कॉलोनी के लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही थी। उन्हें बच्चो को स्कूल छोड़ने और खुद काम काज पर जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Exit mobile version