गुरुग्राम: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू में चल रहे सप्ताह भर लंबे सतर्कता जागरूकता गतिविधियों का समापन केंद्रीय कार्यालय, गुरुग्राम में आयोजित एक समारोह में हुआ। समापन समारोह में श्री डी. के. मदान, मुख्य सतर्कता अधिकारी, पावरग्रिड ने हरि मोहन, आई.ओ.एफ.एस., पूर्व अध्यक्ष एवं महानिदेशक, ऑर्डनेन्स फैक्ट्री का स्वागत किया और इस अवसर पर हरि मोहन ने अपने सम्बोधन में सतर्कता और जटिल परिस्थितियों में निर्णय लेने संबंधी मुद्दों पर जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आर. के. त्यागी, निदेशक (प्रचालन) तथा जी. रविशंकर, निदेशक (वित्त) भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा सतर्कता विभाग की वार्षिक गृह पत्रिका “कैंडर” का विमोचन भी किया गया।
सप्ताह के दौरान दिनांक 2 नवंबर, 2023 को केंद्रीय कार्यालय में वेंडर मीट का आयोजन किया गया। अभय चौधरी, निदेशक (परियोजना), आर. के. त्यागी, निदेशक (प्रचालन), यतींद्र द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक) और डी. के. मदान, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने वेंडरों से चर्चा की और उनकी प्रतिक्रियाएँ जानीं। इस कार्यक्रम ने वेंडरों, सप्लायरों और प्रमुख हितधारकों को एक स्तर पर लाकर मजबूत साझेदारी और सहयोग की नींव रखी। देश भर में स्थित पावरग्रिड क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी वेंडर मीट का आयोजन किया गया।
सप्ताह के दौरान, जन जागरूकता पैदा करने के लिए देश भर में कई ग्राम सभाएँ और स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।