अम्बाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला में रेलवे रोड पर 19.38 करोड़ रुपए की लागत से गुडगुडिया नाले पर निर्मित मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन कर लोगों को दिपावली पर्व एक बड़ी सौगात प्रदान की। विज ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अम्बाला छावनी विकास के नित नये आयाम छू रहा है। यहां हर दिन कोई नये प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। अम्बाला छावनी का नाम देश में तेजी से विकसित हो रहे शहर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यहां मल्टी लेवल पार्किंग की बेहद जरूरत थी, लेकिन भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस नवनिर्मित कार पार्किंग में 350 कारों तथा 300 दोपहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी। पार्किंग में लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर किए जा रहे हैं। लिफ्ट लगने से कार पार्क करने वाले को नीचे से ही पता चल जाएगा कि किस तल पर गाड़ी खड़ी करने की जगह उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि पार्किंग का संचालन नगर परिषद करेगी तथा मासिक एवं घंटों के हिसाब से कार और दोपहिया वाहनों के लिये पार्किंग रेट तय किए गए हैं। चौपहिया वाहन की छह घंटे की पार्किंग के लिये 20 रुपए और 24 घंटे के लिये 40 रुपए तथा मासिक पास 800 रुपए में बनेगा। इसी तरह, दोपहिया वाहन के छह घंटे के लिए 10 रुपए और 24 घंटे के लिये 20 रुपए तथा मासिक पास 250 रुपए में बनेगा।उन्होंने मंच से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल में विकास के नाम पर एक ईंट भी अम्बाला छावनी में नहीं लग पाई। अम्बाला का हक उससे छीन लिया गया। उन्होंने चुनाव में अम्बाला के विकास का वादा किया था और आज अगर गौर करें तो यहां तीन गुणा विकास कार्य हो चुके हैं।
विज ने अम्बाला में विकास कार्यो का उल्लेख करते हुये कहा कि यहां पेयजल की बेहतर व्यवस्था, शहीदी स्मारक का निर्माण, अनाज मंडी, लघु सचिवालय, बैंक स्कवेयर कम शॉ¨पग मॉल, अंतरराष्ट्रीय स्तर का फीफा अप्रूव्ड खेल स्टेडियम , जिम्नास्टिक हाल, होम्योपैथिक कालेज, अम्बाला-साहा रोड को चारमार्गी करना , घरेलू हवाई अड्डे का शिलान्यास, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए निकल्सन रोड और अन्य बाजारों में आकर्षक लाईटें लगाई गई हैं।