Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, घालय कर्मचारियों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

नरवाना के गांव धमतान साहिब में बिजली चोरी पकड़ने गए बिजली विभाग की टीम के 6 कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ और र्जई को चोट आई है। जिनको ईलाज के लिए नरवाना के नागारिक अस्पताल में भर्ती किया गया। बिजली विभाग की टीम ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम धमतान गांव में गई थी। जिसमें 6 कर्मचारी मौजूद थे। जब चेकिंग करके बिजली विभाग की टीम वापिस जा रही तो गांव के एक लड़के ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाली और अन्य लोगों को फोन करके बुलाया और ग्रामीणों को बुलाकर टीम पर हमला कर दिया। जिससे टीम के सदस्यों को चोट आई है।

टीम के अंदर एसडीओ अनिल जेई, ईश्वर जेई, जनरल सिंह लाइनमैन, जगबीर लाइनमैन, एक पुलिस कर्मचारी और सिंचाई विभाग का एक सदस्य मौजूद थे। वही एसडीओ ने बताया कि एक लाईनमैन को गांव में मौजूद है। वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसडीओ आजाद अहमद ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग की टीम चोरी पकड़ने के लिए धमतान गांव में गई थी। जिसमें 6 आदमी मौजूद थे। जहां गांव में चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के बाद जब गाड़ी से जा रहे थे तो गांव के एक लड़के ने चाबी निकाली और अन्य लोगों को फोन करके बुलाया और ग्रामीणों को बुलाकर टीम पर हमला कर दिया। जिसमें टीम के सदस्यों को चोट आई है एसडीओ ने कहा कि 50 से 60 लोगों का ग्रुप ने 6 लोगों की टीम पर हमला किया उनकी टीम के अंदर एसडीओ अनिल जेई, ईश्वर जेई, जनरल सिंह लाइनमैन, जगबीर लाइनमैन, एक पुलिस कर्मचारी और सिंचाई विभाग का स्टाफ सदस्य थे।

एसडीओ ने बताया कि एक लाइनमैन को और एक पुलिस कर्मचारी को गांव वालों ने अभी तक पकड़ा हुआ है। जिसको ग्रामीण आने नहीं दे रहे। जब भी बिजली विभाग की टीम गांव में चोरी पकड़ने जाती है तो ग्रामीण उन पर हमला कर देते हैं क्योंकि ग्रामीणों को बिजली चोरी की आदत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। बलिंदर ड्राइवर ने बताया कि एसडीओ और जेई कानूनी कार्रवाई के तहत कार्य कर रहे थे कार्य के बाद जब वापस आ रहे थे तो जो ग्रामीण कंजूमर था उसने गांव वालों को किया और गाड़ी की चाबी निकाल ली उसके बाद गाड़ी में बैठे एसडीओ के साथ हाथापाई की। वही जेई अनिल मारपीट के दौरान बेहोशी की हालत में थे जिसको बेहोशी की हालत में नागरिक अस्पताल में लाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और और मामले को शांत किया।

Exit mobile version