कुरुक्षेत्र: पिहोवा के गांव गलेडवा में अवैध रूप से बिक रही शराब के विरोध में आज गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने पिहोवा एसडीएम अनिल कुमार को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
सरपंच ने कहा कि उनके गांव में पिछले काफी समय से अवैध रूप से शराब बिक रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य भी खराब हो रहे हैं। और जिसकी वजह से ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम पिहोवा अनिल कुमार को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।