Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Water Problem : पीने के पानी की सप्लाई एक हफ्ते से रुका, ग्रामीणों का फुटा गुस्सा

रोहतक: चुनाव खत्म तो बिजली पानी की सप्लाई भी खत्म यह हम नहीं कह रहे है बल्कि हरियाणा की जनता कह रही है। हरियाणा में भीषण गर्मी में आम लोग पीने के पानी और बिजली के कटो से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोहतक में भी पिछले दो साल से लोग गंदे पीने के पानी की सप्लाई से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लोग परेशान है।चुनाव प्रचार क के समय कांग्रेस पार्टी ने रोहतक शहर में पूर्व सीएम हुडा की पत्नी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा था मगर कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं बिजली के कटो से भी भीषण गर्मी में परेशान है।

आज पीने के पानी की सप्लाई एक हफ्ते से भी ज्यादा नहीं आने से गांव सुनारिया के लोग अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से बतमीजी भी की गई। सुनारियां गांव नगर निगम रोहतक के अंतर्गत आता है। यहां पर पीने के पानी के सप्लाई के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने पाइप बिछाई हुई है मगर यह पीने के पानी की सप्लाई के लिए बिछाई पाइप कई जगह से लीक है। पाइप लीकेज की वजह से पीने का पानी गंदा घरों में आ रहा है जो पीने लायक क्या नहाने लायक नही है।

वहीं ग्रामीणों ने पानी बूस्टर पर अपने पैसों से एक बिजली की मोटर लगाई हुई थी जो जन स्वास्थ्य विभाग के एक एसडीओ द्वारा कहीं और लगा दी। इससे पानी की सप्लाई बिलकुल एक हफ्ते से बंद पड़ी है। जब ग्रामीण पानी के बूस्टर पर पानी की कारण को लेकर पहुंचे तो वहां एसडीओ ने बतमीजी करते हुए वहां से बाहर कर दिया जिसके नाराज होकर सभी ग्रामीण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उपमंडल पर शिकायत लेकर पहुंचकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों के अनुसार गांव सुनारिया में एक हफ्ते से बिल्कुल पानी की सप्लाई नहीं आ रही है पहले पाइप लाइन में लीकेज होने से गंदे पानी की सप्लाई आती थी। पहले एक मोटर थी एक मोटर सभी ग्रामीणों ने पैसे इक्कठे कर लगवाई थी। मगर हमारी मोटर भी कहीं और लगा दी इसको लेकर जब हम एसडीओ से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कोई समाधान करने की बजाय उल्टे हमारे साथ बतमिजी की। हमारी एक ही मांग है गांव में पीने के पानी की सप्लाई की जाए।

Exit mobile version