कुरुक्षेत्र: प्रख्यात आध्यात्मिक अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बी.के शिवानी बहन ने कहा कि स्वर्ग और नरक का आधार संस्कार है और संस्कार से संकल्प बनते हैं। कलयुग हमने बनाया और सतयुग भी हम ही बनाएंगे। वे ब्रrाकुमारीज कुरुक्षेत्र एवं यूथ रेड क्रॉस कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद् भागवत गीता सदन के सभागार में ह्यअवकेनिंग दा बेस्ट सेल्फ (सर्वोत्तम से स्व को जागृत करना) विषयक कार्यक्रम में गणमान्य लोगों को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा मुख्य अतिथि रहे।
कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, ममता सचदेवा, रजिस्टार संजीव शर्मा, संयोजक दिनेश राणा, राजयोगिनी बीके सरोज दीदी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी महानुभावों ने बी.के. शिवानी बहन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राजयोगिनी बीके सरोज बहन ने पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ा कर गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया। बी.के शिवानी बहन ने अपने दिव्य उद्बोधन में कहा कि बचपन से हमें सिखाया जाता है कि कुछ बनना है, कुछ बनना है परंतु यह बात बाह्य थी। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए बताया कि हम इस यूनिवर्सिटी में बेस्ट बनने आते हैं। उपस्थित सभी बहन भाइयों को मेडिटेशन का महत्व बताते हुए विश्व शांति धाम और आसपास के सेवा केंद्रों पर आने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक मनचंदा, नगर परिषद थानेसर की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, प्रो. दीक्षित गर्ग, प्रो. एसएन गुप्ता, प्रो.आरके अग्रवाल, डा. राकेश भारद्वाज, डा. प्रवीण महाजन, डा. नीरज मित्तल, पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी, बार एसो. के प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता, हरिओम परिव्राजक, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य गीतिका जसूजा, डा. रामकुमार शर्मा, मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र, ब्राrाण धर्मशाला एवं छात्रवास के प्रधान पवन शर्मा, पवन गर्ग, राजेंद्र सिंघल, जयभगवान सिंगला, पवन गुप्ता एडवोकेट, प्रो सुनील गुप्ता व शिक्षण संस्थान से जुड़े विद्यार्थी, प्रोफेसर, डीन व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।