Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

काचीगुडा-हिसार में साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का हुआ विस्तार, ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने हिसार के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा जारी की है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 4 जुलाई से 25 जुलाई तक (04 ट्रिप) काचीगुडा से गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हिसार पहुंचेगी।

ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07056, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 07 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) रविवार को हिसार से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 5 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकॉनमी, 3 सेकंड स्लीपर और 2 पावर कार कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह रेल सेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, वाडियारम, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू और सादुलपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Exit mobile version