पलवल(गुरुदत्त गर्ग): जिले में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल में हुए नुकसान को लेकर केएमपी किसान यूनियन के तत्वाधान में तीन गॉवों के किसानो ने इकट्ठा होकर सरकार से गिरदावली की मांग कर मुआवजे की मांग की। शुक्रवार को ज़िला में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।
जिसके चलते गांव जोधपुर, रतीपुर और राजपुरा में किसानों की गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल इस समय पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है और ओलावृष्टि के हो जाने से गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है। किसानों की माने तो उनकी लगभग 80% तक फसल खराब हो चुकी है। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान तो हुआ ही साथ में किसानों को पशुओं के चारे के लिए भी परेशान होना पड़ेगा।