Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशा करने से रोका तो तलवार से किया हमला, दो घायल

ओढ़ा : खेत में काम करके वापिस लौट रहे दो युवकों की पिटाई करने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। ओढ़ा निवासी शीशपाल पुत्र मनीराम ने बताया कि 31 अक्तूबर की शाम को वह अपने दोस्त हनुमान पुत्र रामस्वरूप रणधीर सिंह के खेत में काम करके वापिस लौट रहा था। जब वे गांव में शराब के ठेके के पास पहुंचे तो वहां पर खड़े बलविंद्र पुत्र गुरूदेव व लखविंद्र उर्फ लक्खा पुत्र करनैल सिंह निवासी ओढ़ा जो कि वहा पर चिट्टा बगैरा का नशा कर रहे थे।

उन्होंने रोकने की कोशिश की तो गालियां निकालते हुए बलविंद्र सिंह ने तलवार से हमला कर दिया जो चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गया। फिर लखविंद्र उर्फ लक्खा ने अपने हाथ में ली हुई लोहे की रॉड से हनुमान की दोनों बाजू व दोनों टांगो पर जोर से चोट मारी। उन्होंने शोर मचाया तो ठेके पर खड़े लोग भाग कर आए, जिनको आता देखकर वे दोनों मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया। थाना प्रभारी अनिल सोढी ने बताया कि शीशपाल की शिकायत पर मामला दर्ज करके लिया है और दोनों की तलाश जारी है। आरोपियों शीघ्र ही को काबू कर लिया जाएगा।

 

 

Exit mobile version