Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पत्नी ने वाइपर के डंडे से पति को पीटा: घटना मोबाइल के कैमरे में हुई कैद, जानिए मामला

अंबाला:अक्सर आपने पति पत्नी के बीच लड़ाई झगडे की बाते सुनी होगी, ज्यादातर लड़ाइयों में पीड़िता पत्नी होती है, लेकिन अंबाला शहर स्तिथ सदर थाना एरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमे पीड़ित पति अपनी पत्नी के खिलाफ थाने जा पहुंचा और अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसको घर से निकाल दिया,

यही नहीं पति ने मार खाते हुए की वीडियो भी पुलिस को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी पीड़ित की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। वही पीड़ित पति ने बताया की लगभग 3 साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी और उसके बाद से उनके लड़ाई झगडे शुरू हो गए थे। कई बार ये लड़ाई झगडे पुलिस तक पहुंचे लेकिन हर बार उसकी पत्नी ने अपनी गलती मान ली और इस बार तो उसकी पत्नी से सभी हदें पार करते हुए

उसको वाइपर से मारा और कपड़े सहित उसे घर से बाहर निकाल दिया। वही इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मामले की जांच कर रहे आईओ ने बताया की 25 मार्च को उनके पास ये मामला आया था जिसके बाद इंसानियत के तौर पर उन्होंने दोनो पक्षों को बुला कर सुलाह करवाने की कोशिश की। लेकिन बात न बनने के बाद पति की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version