Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में की हत्या, पत्नी ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट

हरियाणा के हिसार में अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। मृतक दूध बेच कर घर का खर्चा चलता था।लेकिन उसकी पत्नी के किसी युवक के साथ अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते पत्नी के प्रेमी ने पति की हत्या कर दी।

मृतक की पहचान बरवाला स्थित वार्ड 14 निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। मृतक मूलरूप से बिहार का रहने वाला था और हिसार में दूध बेचने के कारोबार के चलते रह रहा था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश करने के बाद पति की झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।

जिसके बाद पुलिस जांच–पड़ताल में जुट गई। इस मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस को राजकुमार का शव नहर में बाइक के साथ बंधा हुआ मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को निकल कर पत्नी लक्ष्मी को सूचना दी।

बाइक का नंबर की जांच करने पर सामने आया कि बाइक राजकुमार की ही थी। इसी दौरान मामले में एक और नाम सामने आया। आरोपी कर्ण निवासी गांव खेदड़ को पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लेकर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि युवक का लक्ष्मी के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहे थे।

जिसके बाद आरोपी उठाकर पूछताछ की गई तो युवक ने सच कबूल लिया कि उसने ही राजकुमार को मौतबके घाट उतारा था। कर्ण ने राजकुमार की हत्या लक्ष्मी के कहने पर की थी। हालांकि शव को उसके परिजन बिहार लेकर चले गए। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

युवक ने बताया कि राजकुमार दूध बेचने खेदड़ हैं आया था। जहां कर्ण और उसके दोस्तों ने मिलकर उसे शराब पिला दी। जब वह नशे में धुत्त हो गया तब उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद उसे नहर में फेंक दिया। योजना के अनुसार लक्ष्मी को जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी थी कि उसका पति लापता है।

जिसके बाद लक्ष्मी ने बारबाला थाने पहुंचकर अपने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लक्ष्मी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पति घर वापस नहीं आया। वह दूध बेचने गया था तबसे ही गायब है। जिसके बाद कैसे दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।

Exit mobile version