Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से होगा शुरू

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से यहां शुरू होगा। यह जनकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, ‘‘हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा।’’

हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य भर में उच्च गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी और संचार बुनियादी ढांचे की उपलब्धता बढ़ाने के लिए संचार और कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचा संशोधन नीति- 2023 को मंजूरी दे दी है। यहां राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार शाम बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि संशोधित नीति संचार और कनेक्टिविटी नीति- 2017 की जगह लाई गई है। यह 2022 में केंद्रीय संचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग) द्वारा अधिसूचित संशोधित ‘भारतीय टेलीग्राफ मार्ग का अधिकार’ नियमों का पालन करती है। यह निर्णय दूरसंचार क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति के एकीकरण को प्रोत्साहित करता है, जिसमें ‘फाइबर टू द होम’ (एफटीटीएच) और ‘ओपन एक्सेस नेटवर्क’ (ओएएन) जैसे अभिनव कारोबारी मॉडल शामिल हैं।

 

Exit mobile version