Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक नारकोटिक्स यूनिट ने पकड़ी महिला तस्कर, रंगेहाथ हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार, नशा के खिलाफ आम जनता से की अपील

सोनीपत के खरखोदा में मटिंडू चौक बरौनी रोड से (HSNCB) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक ने महिला को हीरोइन के साथ पकड़ लिया। महिला हीरोइन किसी को बेचने की फिराक में थी।

 

रोहतक यूनिट मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान नशा मुक्त हरियाणा “नशा मुख्य भारत” चलाया जा रहा है, इसी के तहत नशा रोकथाम की कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर टीम हरकत में आई और बताई हुई जगह पर रेड करने पहुंची।

 

रोहतक यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही ASI रोहताश अपनी टीम के साथ मौके पर गए और महिला को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद राजपत्रित अधिकारी के सामने महिला के पास से बरामद हुई हीरोइन का वजन हुआबतो वह केवल 18 ग्राम 43 मिलीग्राम था।

 

जिसे गांव छोटा निवासी ममता बेचने की फिराक में थी। महिला के खिलाफ सोनीपत थाना खरखोदा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील कर कहा कि नशा के खिलाफ हरियाणा में चल रही मुहिम में साथ दे। जनता के सहयोग से ही भारत को नशा मुक्त किया जा सकता है।

Exit mobile version