Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tution पढ़ाते वक्त हुई दोस्ती… फिर एकतरफा प्यार, इनकार पर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम

Woman shot in Gurugram

Woman shot in Gurugram : साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहा ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई दोस्ती एक तरफा प्यार में बदल गई। जब युवती ने शादी करने से इनकार किया तो युवक ने उसके सर में गोली मार दी और फरार हो गया। युवती को गम्भीर हालात में होस्पिटल ले जाया गया। जहा वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-37 की है। वही युवती पहले से ही विवाहिता है और दो बेटियों की माँ है।

-गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि

थाना सैक्टर-10 में सूचना मिली थी कि प्लाट नम्बर-553, सैक्टर 37 के सामने एक महिला को गोली मारी गई है। इस सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुची। जहा पीड़िता के पिता ने शिकायत दी कि उसकी बेटी राधा (उम्र 24 वर्ष) की शादी गांव किशनपुर, जिला औरैया में हुई है। गाँव किशनगढ़ के ही उपेन्द्र के साथ उसकी बेटी की बोलचाल थी, जिसके कारण राधा व राधा के पति के बीच झगड़ा होता था, पति से झगड़ा होने के कारण राधा ने उपेन्द्र से बोलचाल बंद कर दी थी और 2 साल पहले अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने पिता के पास गुरुग्राम आ गई थी।

-युवक को ट्यूशन पढ़ाती थी महिला

24 वर्षीय राधा की शादी औरैया उत्तर प्रदेश में हुई थी। महिला वहां ट्यूशन पढ़ाने के काम करती थी। इस ट्यूशन में उसकी मुलाकात 23 वर्षीय उपेन्द्र कुमार से हुई थी जो महिला से प्यार करने लगा। इस युवक के कारण महिला का अपने पति से भी झगड़ा होने लगा। इस झगड़े को समाप्त करने के लिए महिला अपने पिता के पास गुड़गांव आ गई और एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगी। इसके बाद आरोपी भी गुड़गांव आ गया। देर शाम को जब महिला ड्यूटी से घर जा रही थी जो आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया और शादी करने का दबाव बनाया। महिला के मना करते ही आरोपी ने उसे गोली मार दी।

-आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

पुलिस प्रवक्ता की माने तो आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया जाना है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी गुड़गांव कब आया था और उसके पास हथियार कहां से आया। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version