Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला आयोग की उपाध्यक्ष और कार चालक रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार 

Women Commission : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके कार चालक कुलबीर को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि ACB की टीम ने कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें ब्यूरो के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि ACB की टीम को शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह एक शिक्षक है और उसकी शादी झज्जर जिले के एक गांव में रहने वाली लड़की से हुई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी हरियाणा पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। व्यक्ति ने ACB को दी अपनी शिकायत में कहा कि शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी  ने 25 नवंबर को हरियाणा महिला आयोग में उसके खिलाफ अर्जी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद सोनिया अग्रवाल ने पीड़ित को अलग-अलग तारीखों पर मिलने के लिए बुलाया और इस दौरान अग्रवाल के चालक कुलबीर ने मामले को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी।

बयान के अनुसार, सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर को शिकायतकर्ता से मामले को निपटाने के लिए अपने कार चालक कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा। 14 दिसंबर को कुलबीर ने शिकायतकर्ता से हिसार में एक लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा।

ACB की टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाईं। प्रवक्ता ने बताया कि एक टीम को खरखौदा (सोनीपत) भेजा गया जबकि दूसरी टीम को हिसार भेजा गया।

उन्होंने कहा कि ACB की टीम ने हिसार के जिंदल पार्क के पास से एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ चालक कुलबीर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और मामले में सोनिया अग्रवाल को खरखौदा से गिरफ्तार किया गया। ACB की टीम मामले की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version