भिवानी: एक समय था, जब बेटियों को घर की चारदीवारी में ही रखा जाता था और बेटियों का किसी खेल या अन्य गतिविधियों में भाग लेना अपमान समझा जाता था, लेकिन आज देश की बेटियों की उपलब्धियां ऐसी संकीर्ण विचारधारा के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रही है। महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।
इसी कड़ी में अब 27 अप्रैल से 8 मई तक कजाकिस्तान में आयोजित हुई। एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप की अंडर-22 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में स्थानीय सैक्टर-13 स्थित भिवानी बॉक्सिंग क्लब की 4 महिला मुक्केबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 4 पदक हासिल किए है। पदक विजेता खिलाडिय़ों का अकादमी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।