Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यमुनानगर: प्राइवेट स्कूल की बसों में देखने को मिली सुरक्षा की बड़ी चूक, मिली कई खामियां

यमुनानगर: जिले में प्राइवेट स्कूल की बसों में सुरक्षा की बड़ी चूक देखने को मिली। स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त नहीं है। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व यमुनानगर प्रशासन की संयुक्त टीम ने जब स्कूल बसों की जांच की तो बसों में कई प्रकार की खामियां पाई गई।

टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान दो स्कूलों में बसों की जांच की। कमियां मिलने पर दोनों ही स्कूल की सभी बसों अनफिट पाई गई जिनके चालान किए तो वही दो बसों को इंपाउंड भी किया गया। टीम अगले दो दिन यमुनानगर में भी स्कूल बसों की जांच करेंगी। अगर आपके बच्चे भी स्कूल बस में स्कूल जाते है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

प्राइवेट स्कूल की बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक देखने को मिली। सबसे बड़ी लापरवाही तो यह थी कि एक स्कूल बस की अगले टायर का नट टूटा हुआ था जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था। तो वही कई बसों में फास्ट एड बॉक्स तो किसी में फायर उपकरण भी मौजूद नहीं थे।

सभी बसों में प्रेशर हॉर्न भी लगे हुए थे जो सरेआम हाई कोर्ट के नियमों की अवेहलना कर रहे है। इसके अलावा कई ओर कमियां भी पाई गई है जिसके बाद स्कूल संचालकों को इन कमियां को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए है।

हरियाणा राज्य बाल आयोग संरक्षण सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आज यमुनानगर में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने प्राइवेट स्कूलों में औचक निरीक्षण किया।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम के साथ जिला शिक्षा विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग व पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही। औचक निरीक्षण के दौरान प्राइवेट स्कूलो की बसों में कई कमियां मिली। टीम ने दो स्कूलों में पहुंच कर स्कूल बसों की जांच की।

जांच में एक भी बस फिट नहीं पाई गई। टीम ने कुल 12 स्कूल बसों के चालान किए तो वही दो बसों को इंपाउंड भी किया। स्कूल संचालकों को 2 दिन में इन सभी कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन टीम यमुनानगर के सभी स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की जांच करेगी।

Exit mobile version