यमुनानगर (ओमपाहवा) : 26 दिसंबर को खेड़ी लक्खा चौंकी के पास हुए हत्याकांड में पुलिस के हाथ गांधीनगर निवासी हर्ष बाली को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि वारदात से पहले व बाद में शूटरों के साथ कार में हर्ष बाली था। उसने ही कार चलाई।
पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछतजाछ पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इस तिहरे हत्याकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया हुआ है। उनसे पूछताछ की जा रही है,ताकि इस वारदात में कड़ी से कड़ी जोड़ी जा सके।
इस वारदात को लेकर जिले से तीन सीआइए की टीमों के साथ-साथ कुरुक्षेत्र सीआइए व एसटीएफ अंबाला की टीम भी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों के साथ शराब ठेकेदारों अजरुन, पंकज मलिक व उनके साथी रिंकू की रंजिश चल रही थी। पूर्व में झगड़े हो चुके हैं। उनका भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
-अरबाज व सचिन हांडा से चल रही पूछताछ
इस वारदात में शूटरों को कार उपलब्ध कराने के आरोपी ताजेवाला निवासी अरबाज व छछरौली निवासी सचिन हांडा पुलिस रिमांड पर है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आरोपित सचिन हांडा व इस वारदात को अंजाम देने वाले गैंग्सटर सन्नी सलेमपुर के बीच लेन देन के सुबूत मिले हैं। उनके बीच खातों में ट्रांजेक्शन है। जिससे यही अंदेशा है कि यह रुपये शूटरों के लिए भिजवाए गए थे।
-जिम से बाहर निकलते समय बरसाईं थी गोलियां
जिम से बाहर निकलते समय कार में बैठते हुए अजरुन, वीरेंद्र राणा व पंकज मलिक पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं थी, जिसमें वीरेंद्र व पंकज मलिक की मौत हो गई थी। जबकि अजरुन पास के ही एक अस्पताल में घुस गया था। हमलावर उसके पीछे अस्पताल में घुस गए। उसकी पीठ में तीन से चार गोलियां मारी गई थी। उसका निजी अस्पताल में इलाज चला था। जहां उसने दम तोड़ दिया।शराब ठेकों पर वर्चस्व को लेकर यह वारदात की गई।