Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यमुनानगर पुलिस ने बसों में जेब काटने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर (ओमपाहवा): सीआईए वन की टीम ने यात्री की जेब काटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पर तो पहले भी तीन मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि यमुनानगर बस स्टैंड के पास दो आरोपी चोरी की फिराक में घूम रहे हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई संतोष, रणधीर, जगतार, अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान करनाल के इंद्री के नौरता निवासी राकेश व नरेंद्र के नाम से हुई। आरोपियों ने 20 फरवरी को जगाधरी बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की जेब काट ली थी जिसमें 7000 व अन्य कागजात थे। आरोपी राकेश पर पहले भी तीन मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version